Sunday, March 16

इस वजह से टेलीकॉम प्लान्स की प्राइस बढ़ने वाली है

इस वजह से टेलीकॉम प्लान्स की प्राइस बढ़ने वाली है


अगर आप अमेजन प्राइम पर फिल्में देखना पसंद करते हैं और कई महीनों से आपने इस पर रीचार्ज नहीं करवाया है और भविष्य में इसे रीचार्ज करवाने का आपका अगर कोई प्लान है तो ज्यादा इंतजार करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। हमेशा इसलिए कह रहा है क्योंकि अमेजन जल्द ही अपने प्लांस की फीस बढ़ाने जा रहा है जिसके बाद आपको इससे सब क्राइम करने के लिए पहले से ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। इतना ही नहीं अमेजन प्राइम नंबर शिप की वजह से टेलीकॉम कंपनी ऊपर भी असर पड़ेगा जो अपने प्लांस के साथ फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही हैं।

जरुरी बात यह है कि जो कंपनियां अब तक अपने रिचार्ज प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही थी उन्हें अब मजबूरन ही अपने इन प्लांस की कीमत भी बढ़ानी पड़ेगी जिसका असद सीधे ग्राहकों पर पड़ेगा।

अगर बात करें airtel की तो मौजूद समय में कंपनी अपने 131 और 349 वाले प्रीपेड प्लान पर अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। वहीं बात करें पोस्टपेड प्लान की तो इनमें 499, 999‌ और 1,599 जैसे प्लान भी शामिल है जिन पर आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है और इनकी कीमतों में बढ़ोतरी संभव है।

अगर बात करें जियो की तू कंपनी इसके पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लांस पर अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है जिनमें पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 399, 599, 799, 999 और 1499 जैसे प्लांस शामिल हैं। वहीं अगर ब्रॉडबैंड प्लांस की बात कर रहे तो इनमें 999, 1499, 2499, 3999 और 8499 जैसे प्लान शामिल हैं।

अगर बात vodafone idea के प्लांस की करें तो इसके पोस्टपेड प्लांस में 499, 699, 699, 1,099, 649, 799, 999 और 1,399 जैसे प्लान शामिल हैं जिन की कीमत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

अगर बात करें अमेजन प्राइम के प्लांस की तो मासिक सदस्यता योजना की कीमत 129 रुपये से बढ़ाकर 179 रुपये, तिमाही सदस्यता योजना को 329 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये और वार्षिक सदस्यता योजना की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि मोबाइल रीचार्ज प्लान्स भी महंगे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *