न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए दो आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। भोपाल कलेक्टर तरूण कुमार पिथौड़े की जगह अब अविनाश लवानिया को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही तरूण कुमार पिथौड़े को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का संचालक पदस्थ किया है। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भोपाल कलेक्टर ने अहम भूमिका निभाई थी।
बढ़ता कोरोना संक्रमण बना बजह
भोपाल में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कलेक्टर तरुण पिथोड़े का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब अविनाश लावानिया भोपाल कलेक्टर का पदभार संभालेंगे। भोपाल कलेक्टर बदलने के पीछे का कारण लगातार संक्रमण का बढ़ना बताया जा रहा है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े बढ़ते मामलों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे। जिसके कारण उनका तबादला किया गया है। अनलॉक 1 बाद से ही भोपाल में संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है। संक्रमण के मामले में भोपाल इंदौर को पीछे छोड़ रहा है। इंदौर में अब संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है लेकिन भोपाल में संक्रमण की रफ्तार अनलॉक के बाद तेज हो गई है। जिसके बाद नए कलेक्टर को अब भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। बतादें भोपाल के नए कलेक्टर अविनाश लावानिया मध्यप्रदेश के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दामाद भी है।