न्यूज डेस्क – मध्यप्रदेश में भी मानसून की दस्तक दिखने लगी है,राजधानी भोपाल में भी मौसम बदला नजर आ रहा है।दोपहर में तेज धूप तो शाम को घने बादल छा जाते है।राजधानी के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई इस दौरान कई जगह तेज हवा भी चलती रहीं।जिससे मौसम बढ़ा सुहाना रहा,मौसम विभाग के हिसाब से उत्तर पश्चिमी मप्र में बने हवा के चक्रवाती घेरे के कारण नमी में इजाफा हुआ है और जल्द ही मानसून पुरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।