भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्विज-2021 प्रतियोगिता रविवार 24 अक्टूबर को आयोजित की गई है।
इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। इसके लिए प्रतिभागियों को mp.mygov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रतिभागी सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच किसी भी समय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। क्विज का समय कुल 10 मिनट का रखा गया है। पंजीयन सहपरीक्षा की कुल अवधि 15 मिनट की रखी गई है। प्रतिभागी विद्यालयों और विद्यार्थियों को 4G नेटवर्क का उपयोग करवाना जरूरी किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस क्विज प्रतियोगिता जैव-विविधता धरोहर, संरक्षण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण जैसे अहम विषयों के प्रति जागरूकता के विस्तार के साथ ज्ञानवर्धन कराने के मकसद से कराई जा रही है।