न्यूज डेक्स(भोपाल)-बड़ी खबर आ रही हैं मध्यप्रदेश के गुना जिले से जहां बीजेपी जिलाउपाध्यक्ष गोपाल कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेजे त्याग पत्र में गोपाल कौल ने लिखा की “मैं जिन लोगों के कारण बीजेपी में शामिल हुआ था अब वही लोग बीजेपी में आ गए हैं। जिसके कारण मेरे स्वाभिन को ठेस पहुंची है। दलितों का हक मारने वालों का बीजेपी में शामिल होने से मेरा मन हताहत हो गया हैं। इसी कारण से दुखी होकर में पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं“। मप्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले पार्टी में बगावत का दौर शुरु हो गया हैं। कही ये बगावत आने वाले उपचुनावों में बीजेपी के लिए मुसिबक का सबब न बन जाए।