Monday, December 11

रामपथ यात्रा ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू, 25 दिसंबर से चलेगी ट्रेन, 7560 और 12,600 रु. रहेगा पैकेज

रामपथ यात्रा ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू, 25 दिसंबर से चलेगी ट्रेन, 7560 और 12,600 रु. रहेगा पैकेज


इंदौर। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मप्र के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी आगामी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से विशेष पर्यटन ट्रेन के माध्यम से रामपथ यात्रा के लिए रवाना करेगा। इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज सहित कई मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। यह ट्रेन साबरमती, आनंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हरिदाराम नगर(बैरागढ़), विदिशा, गंजबासौदा, बीना और झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। आईआरसीटीसी के अधिकारियों की माने तो प्रदेश के यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते है, जबकि इंदौर के यात्रियों के लिए उज्जैन स्टेशन ज्यादा नजदीक रहेगा।

पैकेज में यात्रियों के चाय, नाश्ते दोपहर और रात के भोजन की भी व्यवस्था
आईआरसीटीसी के अधिकारियों की मुताबिक 8 दिनों की इस यात्रा में आयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज, श्रंगवेरपुर एवं चित्रकुट के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को 7 हजार 560 रुपए (स्लीपर) प्रति व्यक्ति और 12 हजार 600 रुपए (एसी) प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा। हालांकि इस पैकेज में यात्रियों के चाय, नाश्ते दोपहर और रात के भोजन के साथ ही रहने और घूमने की भी व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि टिकट शुक्ल में ही यात्रियों के चार लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी शामिल रहेगा। वहीं यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन भी होगा। सैनिटाइजर, मास्क और फेस शील्ड भी श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे।

बुकिंग हो चुकी है शुरू
इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जो भी इस यात्रा पर जाना चाहे वे इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आॅनलाइन और अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी करा सकते है। इच्छुक व्यक्ति इन दोनों ही माध्यम से ट्रेन की बुकिंग करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *