Friday, July 26

लेवाली घटने से टूटे प्याज के दाम

लेवाली घटने से टूटे प्याज के दाम


इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में मंगलवार को प्याज के भावों में नरमी का रुख रहा। प्याज सुपर 2200 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। दामों में 300 से 400 रुपये की गिरावट रही। स्थानीय कारोबारी कह रहे हैं कि आवक बढ़ने और लेवाली घटने से प्याज के दाम टूट रहे हैं। हालांकि प्याज की मंदी महाराष्ट्र की ओर से ही है।

दरअसल, बीते सप्ताह आयकर विभाग ने नासिक जिले में प्याज के बड़े व्यापारियों पर छापे की कार्रवाई की है। 23 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 100 करोड़ की अघोषित आय पकड़ने का विभाग दावा कर रहा है। कार्रवाई अब भी जारी है। इससे असर से लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें चार दिनों से टूट रही थी। इसका असर अब मप्र और इंदौर में भी प्याज की कीमतों पर नजर आ रहा है।

चोइथराम मंडी में मंगलवार को प्याज की आवक कुल 60 से 65 हजार बोरी रही। व्यापारी आवक के दबाव को भी प्याज की कीमतों में गिरावट का कारण मान रहे हैं। हालांकि आलू और लहसुन की कीमतें मजबूत और स्थिर बनी हुई हैं। आवक भी 10 से 15 हजार बोरी के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *