भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय 26 अक्टूबर को मिंटो हॉल से अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। सत्र 2019-20 की डिग्री लेने के लिए 186 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें पीजी के 73 और पीएचडी की डिग्री लेने के लिए 68 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है, जो भारतीय पोशाक की डिग्री लेंगे। इसके लिऐ विद्यार्थियों को एक-एक हजार रुपए जमानत के तौर पर जमा करना होंगे, जिन्हें समारोह के बाद ड्रेस वापस करने वाल राशि वापस कर दी जाएगी।
समारोह में स्व. न्यायाधीश केके शुक्ला की स्मृति में उनकी पत्नी प्रो. मोना पुरोहित विधि विभाग गोल्ड मेडल देंगी। ये मेडल विधि में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को दिया जाएगा। वहीं दिलीप सूर्यवंशी अपने पिता की स्मृति में और जिंदल फाउंडेशन एक-एक गोल्ड मेडल देंगे।
यूजी में प्रतिभा चौबे आर्ट एंड सोशल साइंस, दर्शना पटेल कॉमर्स, नीलेश कुमार गुप्ता साइंस एंड लाइफ साइंस, मानषी तिवारी शिक्षा, वंदना जैन होम साइंस, सौम्या जैन मैनेजमेंट, ग्रासा मेवाडा विधि, प्रशांत शिवहरे इंजीनियरिंग और वंदना तनवानी टेक्नोलॉजी को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पीजी में नीलिमा श्रीवास्तव आर्ट, प्रफुल्ल पटेल कॉमर्स, किरण पटेल शिक्षा, रिया गोयल होम साइंस, प्रियंका राजपूत विधि, पूजा माथंकर लाइफ साइंस, डोली लालचंदानी मैनेजमेंट, अदिति यादव साइंस, इंदू सिंह सोशल साइंस, संदीप सिंह राजावत फिजिकल एजुकेशन, श्रृष्टी चौहान इंजीनियरिंग, और स्टेफी थॉमस टेक्नोलॉजी को प्रथम स्थान हासिल करने पर गोल्ड मेडल दिया जाएगा।