Friday, July 26

ठगा गया लोहा कारोबारी, लाखों का लगा चूना

ठगा गया लोहा कारोबारी, लाखों का लगा चूना


रायपुर। एक कारोबारी ने शहर के दूसरे लोहे के कारोबारी को चूना लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने रायपुर के पॉश इलाके जलविहार कॉलोनी में रहने वाले रितेश मदनानी की शिकायत पर धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। खबर है कि लाखों की गड़बड़ी करने वाला आरोपी व्यवसायी तुषार राजपाल पंजाब के लुधियाना में है। पुलिस इस केस की तहकीकात के सिलसिले में जल्द ही पंजाब भी जा सकती है।

शिकायतकर्ता रितेश मदनानी ने पुलिस को बताया कि उनकी सुनील रि रोलर्स एण्ड स्टील प्रा. लि. के ना से उरला इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री है। इनका लोहे के राउंड एवं फ्लैट पाइप बार का व्यवसाय है। रायपुर के राजपाल ट्रेडिंग के मालिक तुषार राजपाल से इनका परिचय हुआ। अशोकारतन खम्हारडीह इलाके में रहने वाले तुषार की भी एक फैक्ट्री है जहां लोहे का ही काम होता है। रितेश से तुषार ने साल 2020 में अलग-अलग महीनों में 85 लाख 62 हजार 283 रूपए का माल खरीदा। तुषार ने 85 लाख में से कुछ रुपए किश्तों में दिए। बाकि बचे 52 लाख रुपए देने की बारी आई तो बहाने करने लगा। कई दिनों तक पैसे नहीं मिले तो रकम वसूलने के लिए रितेश तुषार के घर गया। वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद उरला इलाके में फैक्ट्री भी जाकर देखा तो होश उड़ गए। रितेश को पता चला कि तुषार अपनी फैक्ट्री से सारा सामान और मशीनरी ट्रक मे लोड कराकर रातों-रात लुधियाना भाग गया है। अब इस मामले में रितेश ने पुलिस से मदद मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *