Sunday, March 26

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने 100 यूनिट ब्लड किया डोनेट, पीसीसी चीफ मरकाम हुए शामिल

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने 100 यूनिट ब्लड किया डोनेट, पीसीसी चीफ मरकाम हुए शामिल


रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के द्वारा राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर 100 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्रीद्वय रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, पीयूष कोसरे उपस्थित थे।

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने मीडिया को बताया कि आज इंदिरा जी के शहादत और सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा, राहुल कर, महमूद अली, सार्थक शर्मा, योगेश तिवारी,विपुल चौबे, मिथिलेश यादव, रोहित सिंह, गौतम यादव,अंशुल सोनी, चेतन चेलक,डोमेश शर्मा, इकलाख खान, मेहुल नायडू आदि कार्यकतार्ओं ने कुल 100 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा में किया जाना निर्धारित है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ, रेणु मिश्रा, आशीष द्विवेदी, अभिजीत तिवारी, अंशुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.