रायपुर
जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं राजमाता विजिया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) में छत्तीसगढ़ के हेमप्रकाश वर्मा ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त करते हुए कृषि विस्तार विभाग में प्रथम रैंक हासिल किया है। उन्होंने 100 में से 91 अंक प्राप्त किए।
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा पिछले दिनों पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था जिसमें काफी संख्या में छात्रों ने आवेदन दिया था। जिसका रिजल्ट गत दिवस घोषित किया गया।
बता दें कि हेम प्रकाश वर्मा ने पूर्व में कृषि स्नातकोत्तर की डिग्री, कृषि विस्तार विषय से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। वर्मा ने अपने स्नातकोत्तर में किए जाने वाले रिसर्च कार्य को प्रदेश के एक मात्र राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, बारोंडा से पूरा किया हैं। अब हेमप्रकाश वर्मा आगामी 3 वर्षों तक कृषि विस्तार विभाग, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर से अपने पीएचडी रिसर्च कार्य करेंगे।