भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद्मअवार्ड से सम्मानित वयोवृद्ध प्रख्यात गांधीवादी चिंतक एवं विचारक डॉ. एस.एन. सुब्बाराव "भाई जी'' के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सुब्बाराव जी का देहांत एक अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि डॉ. सुब्बाराव ने अपना पूरा जीवन समाज-सेवा को समर्पित कर दिया था। उन्होंने चम्बल घाटी को डकैतों के आतंक से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पद्मडॉ. सुब्बाराव का 26 अक्टूबर को देर रात जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया।