न्यूज डेस्क- कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए जाति और निवास प्रमाण पत्र आवेदकों के घर पहुंचाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को नियमों में सरलीकरण करने का आदेश जारी किया है। साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए है कि वो आवेदकों के प्रमाण पत्र रजिस्ट्रड डाक के माध्यम से उनके घर पहुंचाए । इस सुविधा के लिए रजिस्ट्री का शुक्ल आवेदक से लिया जाएगा। इस फैसले से आवेदकों को तहसील और लोक सेवा केंद्र बार बार जाने की जरुरत नहीं होगी।
Edit By RD Burman