न्यूज डेस्क- 21 जून को मनाएं जाने वाले विश्व योग दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से योग ने की अपील की है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सारी दुनिया ने योग को अपनाया है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में योग रामबाण इलाज है। कोरोना महामारी के चलते सामूहिक योग नहीं किया जा सकता है। इसलिए प्रदेश की जनता अपने घरों में रहकर योग करें और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए रखें।
