भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एकबार फिर शराबबंदी पर बयान दिया है। उन्होंने जैत गांव के जन्मदिन पर आयोजित गौरव दिवस का हवाल देकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जैत गांव को पूरी तरह नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प ग्रामीणों को दिलाया, यह शराबबंदी नशाबंदी की दिशा में स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने टि्वट कर कहा कि मैं मध्य प्रदेश के सभी विधायकों, सांसदों एवं सभी जन प्रतिनिधियों से अपील करती हूं कि सभी लोग अपने जन्म स्थान के गांव में यह पहल करें।
उमा भारती ने एक अन्य टि्वट में कहा कि कर्नाटक में हिजाब पहनने पर उठा हुआ विवाद राजनैतिक एवं सांप्रदायिक दिशा में मुड़ गया है। इसे रोकने के लिए राजनैतिक दलों के नेता इस पर अपनी टिप्पणी तुरंत बंद कर दें।
इसके साथ ही राज्य की सरकारें, शिक्षण संस्थाओं की स्वाधीनता एवं नागरिकों का संवैधानिक अधिकार तीनों को मिलाकर जो निष्कर्ष निकालें, उसे स्वीकार करें।