Saturday, July 27

कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार, निराशाजनक रहे 6 साल

कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार, निराशाजनक रहे 6 साल


नई दिल्ली(डेस्क) मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा, देश में आर्थिक और सामाजिक स्तर पर काफी नुकसान हुआ है, जो कि काफी चिंताजनक है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आए थे। लेकिन 2017-18 में बेरोजगारी दर बढ़कर 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं सीएमआईई के रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के संकट के बाद, देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 27.11 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वादा किया था कि जब वो सत्ता में आएंगे तो रुपया डॉलर के मुकाबले 40 रुपये पर जाएगा. लेकिन मोदी सरकार के 6 साल में भारतीय रुपया एशिया की सबसे प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गई है।

जुमला बना आत्मनिर्भर पैकेज
वहीं कोरोना वायरस राहत पैकेज को लेकर कांग्रेस ने कहा कि कोरोना राहत पैकेज कम होकर सिर्फ जुमला रह गया है। पीएम मोदी कोरोना राहत पैकेज के रूप में 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को जीडीपी का 10 प्रतिशत बताया गया, जबकि यह सिर्फ जीडीपी 0.83 प्रतिशत था। 60 दिन से ज्यादा समय से राहत का इंतजार कर रहे देश के लिए यह बहुत ही असंवेदनशील और निर्दयी घोषणा है। Edit By – Amit Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *