Saturday, July 27

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 89 नए मरीज मिले

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 89 नए मरीज मिले


न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, शुक्रवार को एम्स में कोरोना से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं अब छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पीरे प्रदेश में कुल 89 नए मरीज मिले हैं। इनमें 14 मरीज सिर्फ रायपुर के हैं, जिसमें पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी, उनके दो बच्चे व पत्नी का भाई भी शामिल हैं। इनके अलावा एम्स के 3 डॉक्टर, जर्मनी से लौटी रोहिणीपुरम की छात्रा, ट्रैफिक जवान सहित अन्य लोग शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जशपुर से 39, रायगढ़ व राजनांदगांव से 5-5, बलौदाबाजार व बलरामपुर से 4-4, कवर्धा से 3, सरगुजा से 1 मरीज पाॅजिटिव मिले हैं। दुर्ग मिले 14 मरीजों में 7 बीएसएफ जवान और एक डॉक्टर भी शामिल हैं। नए केस साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या 2547 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव केस 647 है, जबकि 1885 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 156 मरीजों को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया। वहीं रायपुर में पुरानीबस्ती थाना पहले ही सील कर दिया गया था। वहां के टीआई के पटना से लौटे सास-ससुर 23 जून को कोरोना से संक्रमित हुए थे। रायपुर में पुरानीबस्ती थाना पहले ही सील कर दिया गया था। वहां के टीआई के पटना से लौटे सास-ससुर 23 जून को कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद थाने को सील कर सभी स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया था। शुक्रवार को एम्स से आई रिपोर्ट में टीआई राजेश सिंह को कोरोना की पुष्टि हुई।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *