न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3307 हो गई है। राजधानी रायपुर में कोरोना के 18 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से 21, जगदलपुर से 17, बलाैदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर-चांपा से 5, बेमेतरा से 3, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। राजधानी में जो कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा किर्गिस्तान से लौटे छात्र हैं। इस समय केवल राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 446 हो गई है। जिनमें से 647 केस एक्टिव हैं वहीं 2644 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
गौरतलब, मैसूर से गिरफ्तार कर लाया गया एक दुष्कर्म का आरोपी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद सिविल लाइन थाने को सील कर दिया गया है। और यहां पदस्थ टीआई सहित सभी अधिकारी कर्मचारी सहित 65 को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि इन दिनों जो नए संक्रमित आ रहे हैं, वे कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हिस्ट्री निकालने से इसकी जानकारी मिल रही है।
Edit by-vasundhara