न्यूज डेस्क(इंदौर)-अनलॉक-1 शुरु होने के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ हैं। वहीं मप्र के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में पहले के मुकाबले संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई हैं। गुरुवार को 1988 मरीजों के सैंपल टेस्ट में 54 मरीज संक्रमित मिले। एक जून से लेकर 4 जून के बीच 5057 टेस्ट रिपोर्ट में से 148 जांच सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
देर से मिल रही जांच रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई हैं। एक हजार सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग रहा हैं। जांच रिपोर्ट देर के आने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि लैब की संख्या कम होने के कारण रिपोर्ट आने में देर हो रही हैं।
41692 लोगों का हुआ टेस्ट, अबतक 3687 पॉजिटिव केस मिले
जिले में 41692 मरीजों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जांच में 3687 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 149 लोगों की जान जा चुकी है। 2243 लोग कोरोना संक्रमण से जीत कर अपने घर जा चुके हैं।गार्डन और होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों में से 3919 लोगों को घर भेजा जा चुका है।
Edit By RD Burman