कोरोना संकट में सीहोर जिले के लिए राहत भरी खबर आई हैं। कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो महिलाओं की कोरोना की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सीहोर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। दोनों महिलाओं को कोरोना केयर सेंटर से घर भेज दिया गया हैं। दोनों महिलाएं14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में ही रहेंगी। इसके पहले दो मरीज पिता और पुत्री की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें पहले ही घर भेजा जा चुका है। अब केवल दो महिला मरीज ही सेंटर पर थीं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें भी घर भेज दिया।