भोपाल. राजधानी भोपाल में शनिवार को 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि एक बार फिर पुराने शहर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शाहजहांनाबाद में एक परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं। हालांकि, राहत की खबर यह है कि राजभवन में लगातार 5 दिन से केस मिलने के बाद आज कोई मरीज नहीं मिला है। अब तक राजभवन के 37 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2688 हो गई, इनमें से 2011 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
शनिवार को मिले संक्रमितों में इब्राहिमपुरा में चार मरीज, जिनमें 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं। इसके साथ ही शबरी नगर में 3, खानूगांव में 2, विजयनगर में 3 और अशोकागार्डन, जुमेराती गेट से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।