भोपाल. राजधानी भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट जरूर आ रही है, लेकिन पुराने भोपाल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें मुंशी हुसैन खां से 4 पॉजिटिव और ऐशबाग में 3 संक्रमित मिले हैं। लालघाटी में दो और सैफिया कॉलेज में फिर से एक संक्रमित पाया गया है। इधर, बंगरसिया में सीआरपीएफ का एक जवान और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। भोपाल में पुलिस, सीआरपीएफ और आरपीएफ में भी कोरोना संक्रमण को रोका नहीं जा सका है। राहत की बात ये है कि संक्रमण से बीते चार दिन में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है और राजभवन तक फैल चुका संक्रमण अब रूक गया है। यहां से भी पिछले चार दिन से कोई पॉजिटिव नहीं मिला है।
राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2751 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 94 लोगों की मौत हो चुकी है और 2037 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए। अब राजधानी में 603 एक्टिव केस बचे हैं।