Sunday, October 6

राजधानी भोपाल में कोरोना विस्फोट, पहली बार एक दिन में 135 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

राजधानी भोपाल में कोरोना विस्फोट, पहली बार एक दिन में 135 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई


भोपाल. गुरुवार 16 जुलाई को राजधानी भोपाल में एक साथ 135 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले तीन महीने में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में सबसे अधिक 135 लोग पॉजिटिव आए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस बार नए शहर और पुराने शहर दोनों के कई क्षेत्रों से संक्रमण के नए मामले मिले हैं।

सीआरपीएफ बंगरसिया के 2 जवान, जीएमसी से 3 व्यक्तियों, अशोका गार्डन, शाहपुरा,अरेरा कॉलोनी, पिपलानी, साकेत नगर, ऐशबाग,अवधपुरी समेत अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस 1140 इंदौर और भोपाल में 911 हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। सामाजिक स्तर पर विवाह समारोहों और पार्टी आयोजित करने जैसे कारणों से पॉजीटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिनके नियंत्रण के लिए शासकीय और सामाजिक दोनों स्तर पर सजग रहकर कार्रवाई की जाए।

भारत मे पिछले 24 घंटे में 32,695 कोरोना केस आए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि 606 मौतें भी हुई हैं। भारत में कुल कोरोना केस 9,68,876 हो गए हैं। इनमें 3,31,146 ऐक्टिव केस हैं। हालांकि, 6,12,815 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब तक भारत में कोरोना से 24,915 लोगों ने जान गंवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *