Saturday, July 27

पार्षद के पति ने फेसबुक सोशल मीडिया पर किया अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

पार्षद के पति ने फेसबुक सोशल मीडिया पर किया अभद्र टिप्पणी,  पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!


कोरिया। मामला चिरमिरी के राजनीति से जुड़ा हुआ है जहां पर सोशल मीडिया में आए दिन टीका टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में काफी गहमागहमी बनी रहती है। वहीं एक ओर देखा जाए तो कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया में एक दूसरे को नीचा दिखाने का कसर नहीं छोड़ते वही कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में है वहीं दूसरी ओर विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आमने सामने होते रहते है। इसी बीच चिरमिरी पौड़ी निवासी राजा मुखर्जी के द्वारा जो कि पार्षद पति हैं उनके द्वारा सोशल मीडिया में  भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल को अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था जिसको लेकर के बीजेपी के नेता अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं वहीं भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे  बीजेपी के नेता थाने में पार्षद पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं और वही स्थानीय पुलिस ने  राजा मुखर्जी पार्षद पति के विरुद्ध द्घ.द्ब.ह्म्. करने की बात बीजेपी के ओर से हो रही थी पुलिस ने इसकी सूचना अपने कप्तान को दिया कोरिया एसपी ने तत्काल पार्षद पति राजा मुखर्जी को गिरफ्तार कर थाने लाने को कहा गया गौरतलब बात यह है कि पार्षद पति विधायक के करीबी हैं और पूर्व में भी इनके द्वारा सोशल मीडिया में इसी तरह की टिप्पणी की जा चुकी है पार्षद पति की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक भी थाने पहुंचे।

आरोपी राजा मुखर्जी पर 151 जा.फौ. में कार्यवाही कर एसडीएम के सम्मुख पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने ऐसे मामलों को लेकर सभी थाना प्रभारीगण को इस संबंध में निर्देशित किया कि सोशल मीडिया जैसे सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा या अश्लील टिप्पणी का प्रयोग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *