Saturday, July 27

Covaxin को करना होगा इंतजार, WHO से नहीं मिली मंजूरी

Covaxin को करना होगा इंतजार, WHO से नहीं मिली मंजूरी


नई दिल्ली
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में इस्तेमाल की जा रही भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मंजूरी के लिए फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को आशंका जताई जा रही थी कि डब्ल्यूएचओ केवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे देगा लेकिन संस्था की तरफ से टीके को लेकर निर्माता भारत बायोटेक से अतरिक्ट स्पष्टीकरण मांगा है। 26 अक्टूबर को डब्ल्यूएचओ की तकनीकी सलाहकार समिति ने कोवाक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने के लिए समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया। 

बता दें कि भारत में हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने अपनी विकसित की गई वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए इस साल 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई पेश की थी। हालांकि इतने महीने बाद भी अब तक टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मंजूरी नहीं मिल पाई है। मंगलवार को हुई बैठक में कोवाक्सिन को लेकर किए गए परीक्षणों के संबंध में निर्माता कंपनी से अतिरिक्ट जानकारियां मांगी गई हैं। अब अगली बैठक 3 नंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *