Friday, March 21

क्रिकेटः कोरोना के बीच इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग 

क्रिकेटः कोरोना के बीच इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग 


खेल डेस्कः कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से क्रिकेट पर भी बुरा असर पड़ा है। 2 महीने तक खिलाडियों ने प्रैक्टि्स नहीं की और वह ग्रॉउंट पर भी नजर नहीं आए। अब इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी। सिडनी के ओलिंपिक पार्क में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्रैक्टि्स करते देखा गया ।
इस दौरान स्मिथ ने कहा, मैंने लॉकडाउन का अच्छा फायदा उठाया, मैं सालों बाद खुद को बेहतर स्थिति में पा रहा हूं।  लॉकडाउन के दौरान मैंने शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
अब आगे क्या…
– इंग्लैंड में खाली स्टेडियम में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स होंगे, 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
– श्रीलंका में भी ढाई महीने बाद क्रिकेटरों ने प्रैक्टिस शुरू की, बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों को ही 12 दिन तक ट्रेनिंग की अनुमति दी है।
– उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त से क्रिकेट सीरीज शुरू की जा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *