कोण्डागांव। विकासखण्ड केशकाल के सुदूर वनांचल ग्राम कुएंमारी में दिनांक 30 अक्टूबर को हुए विशेष जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद कारगर रहा। शिविर में जागरूकता का परिचय देते हुए ग्रामीणों का अपार जनसमूह उपस्थित था। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं एवं शिकायतों की सुनवाई की गई और मौके पर निराकरण भी किया गया।
मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि जिला प्रशासन इस पिछड़े क्षेत्र के अधिकाधिक विकास के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। अत: इस बदलाव में ग्रामीण भी अपनी भागीदारी निभाएं। पर्यटन और कृषि की सम्भावनाओं वाले इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए नये सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र के ग्राम जिला मुख्यालय से जुड़े और विकास का नया दौर प्रारंभ हो। शिक्षा के लिए नये शाला भवन, कृषि एवं उन्नत फसलों को बढ़ावा एवं ग्रामों की महिला स्व-सहायता समूहों के लिए रोजगार के नये अवसर जुटाने की भरसक कोशिशें जारी है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे कोविड वैक्सिन जरूर लगायें और औरों को भी प्रेरित करें। गांव परिवार को सुरक्षित रखना शासन की मंशा है। अत: ग्रामीणों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस दूरस्थ क्षेत्र में उक्त आयोजन के लिए कलेक्टर सहित अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।
