मालखरौदा
विगत दिवस ग्राम कैथा में छत्तीसगढ संस्कृति विभाग राज्य शासन की ओर से छालीवुड कलाकार मुस्कान साहू के सानिध्य मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के संस्कृति जस गीत, सुवा नृत्य,कर्मा नृत्य,राउत नाचा, साल्हो व ददरिया,देवार गीत, गौरा गौरी, भोजली गीत,महिशासुर वध एवं छत्तीसगढ़ महतारी व छतीसगढ़ परम्परा की सुँदर झाँकी की प्रस्तुति कि गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती तैल्य चित्र पर श्रीमती माधुरी टंडन द्वारा पूजन के पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी के स्तुति कर की गई,कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र भार्गव, जिला सँयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू, निज सहायक सरायपाली विधायक रामविश्वास सोनकर,ब्लॉक कोषाध्यक्ष भगवानदीन भारद्वाज, महामंत्री दुजराम साहू,गणेश माझी, एन एस यू आई विधान सभा अध्यक्ष मोहन धिरहे, पुष्पेंद्र कुमार टंडन कृष्नों प्रसाद खूँटे, रंजीत टंडन, रोशनी रात्रे ,भगवती रात्रे, संतोष रात्रे,भूपेंद्र टंडन, गजेंद्र टंडन, रामलाल खूँटे,समारू टंडन, शिव नंदन कश्यप, शत्रुघन यादव, प्रमोद टंडन ,मनोज धीरहे,लुटूराम बंजारे,विकास बंजारे, सहिंत हजारों की संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेमी उपस्थित रहे।