भोपाल
भारत भवन में प्रकृति और संस्कृति के अंतर्संबंध का बहु कला समारोह "संस्कृति और प्रकृति" का आयोजन 11 से 18 नवंबर 2021 तक किया जायेगा। प्रमुख सचिव संस्कृति और न्यासी सचिव भारत भवन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि गुरुवार 11 नवंबर को शाम 6 बजे प्रख्यात गायिका सुकौशिकी चक्रवर्ती समारोह का शुभारंभ करेंगी। समारोह में पहले दिन परंपरागत चित्रांकन शिविर और जनजातीय चित्र कृतियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। सुकौशिकी चतुर्वेदी का गायन और संयोजक प्रवीण शेवलीकर वायलिन सप्तक की प्रस्तुति देंगे।
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि समारोह में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बिहू लोक नृत्य, बिहू समूह नृत्य, कत्थक, भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति, मालवी ऋतु गीत, निमाड़ी ऋतु गीत, बुंदेली ऋतु गीतों का गायन, ध्रुपद गायन, रूद्र वीणा वादन, कविता-कहानी पाठ सहित विभिन्न विषयों पर विचार सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में आमजन का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा और कोविड-19 के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।