Friday, December 13

सवाल पूछने की जिज्ञासा ही वैज्ञानिक सोच का पहला कदम

सवाल पूछने की जिज्ञासा ही वैज्ञानिक सोच का पहला कदम


रायपुर
नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं मदर्स प्राइड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल के सभागार में छात्रों में वैज्ञानिक सोच का विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनमोहन सतनामी ने कहा कि बच्चों के भीतर प्रश्न पूछने की जिज्ञासा होने चाहिए एवं इससे आविष्कार के लिए आवश्यक क्या, कैसे और क्यों के जवाब खोजने में उन्हें आसानी होगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर,  इंजीनियरिंग के अतिरिक्त अन्य भी अनेक क्षेत्र है, जहां बच्चे बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने नकारात्मक विचारों को दूर कर वैज्ञानिक स्वभाव को विकसित करने का आह्वान भी किया।

नारायणी साहित्यिक संस्थान की अध्यक्ष डॉ. मृणालिका ओझा ने अपने संदेश में कहा कि हर छात्र के भीतर हर क्षेत्र में उच्च स्थान पाने की योग्यता है। उसे अपना रास्ता चुनकर उस पर आगे बढ?ा है। मदर्स प्राइड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती उमा तिवारी ने उपस्थित छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी झिझक दूर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यही भाव बच्चों के विकास में एक बड़ी बाधा है। इस अवसर पर कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राएं अनुष्का शर्मा एवं कर्निका साहू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रिन्सिपल डॉ ए के त्रिपाठी द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक आरके वर्मा, घनश्याम गौतम, वर्षा साहू, अक्षता नागलकर, सागर मिश्रा सहित अनेक छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *