भोपाल. शहर के बैरागढ़ इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक फ्लैट में दो भाइयों की लाश मिली। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया और जब पुलिस पहुंची तो फ्लैट के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण उन्हें दूसरे फ्लैट के रास्ते अंदर जाना पड़ा।
बैरागढ़ थाने के टीआई शिवपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि इलाहाबाद बैंक रोड शिव मंदिर के पास एक बिल्डिंग के फ्लैट में 35 साल का नरेश लालवानी अपने बड़े भाई 37 वर्षीय भाई धर्मेश लालवानी के साथ रहता था। सुबह पड़ोसियों ने यहां लगातार बदबू आने की सूचना दी। लाशें 7 से 8 दिन पुरानी बताई जा रही हैं।
पुलिस को रिश्तेदारों ने बताया कि नरेश बीमार चल रहा था। कुछ दिनों से वह खाना भी नहीं खा रहा था। धर्मेश उसके कारण मानसिक तनाव में था। घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।