रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धमतरी जाने के लिए रायपुर के माना एयरपोर्ट गुरुवार को पहुंचे चूंकि उन्हे कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जाना था इसलिए उन्होने स्वागत सत्कार से परहेज किया केवल लोगों से शिष्टाचार भेंट की। इस बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कामकाज को उन्होने सराहा,विष्णुदेव साय के पत्राचार पर कहा कि भाजपा पहले अपना घर संभाले।
मध्य प्रदेश उपचुनाव प्रचार में कम सक्रियता के सवाल पर कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी जहां आदेश करती है वहां जाता हूं। दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा की मिश्रा अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। दतिया क्षेत्र में 45 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकतार्ओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। वे गृह मंत्री रहने लायक नहीं हैं।