भोपाल. चीन के खिलाफ केंद्र सरकार के रवैये को देखते हुए कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। सांसद राहुल गांधी लगातार पीएम नरेद्र मोदी पर इस बात को लेकर हमलावर हैं। वहीं, अब राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मोदी की रणनीतियों के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया में सामने आ गए हैं।
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को 2 ट्वीट किए हैं। पहले उन्होंने उमा शंकर का एक ट्वीट, री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” खेल कूद में गठबंधन व्यवसाय में गठबंधन भाजपा और चीन कम्युनिस्ट पार्टी में गठबंधन और ना जाने किन किन क्षेत्रों में गठबंधन।”
वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ” अब लगता है हमारी सुरक्षा में भी मोदी जी और चीन का गठबंधन हो गया है। तभी तो मोदी जी कह रहे हैं कोई चीनी हमारी सीमा में नहीं आया। उनके इस बयान का चीन की सरकार ने भरपूर समर्थन किया। इस से बड़ा गठबंधन का और क्या प्रमाण हो सकता है? वाह जी मोदी जी वाह” ।