Saturday, July 27

केवल व्रत में ही नहीं नियमित खाएं साबुदाना

केवल व्रत में ही नहीं नियमित खाएं साबुदाना


छोटे-छोटे मोतियों की तरह दिखने वाला साबूदाना अक्सर व्रत में ही खाया जाता है। अगर स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इनमें काफी पोषण होता है जो पूरे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकता है। चाहे साबूदाने की खिचड़ी खाइये या फिर साबूदाने की खीर, साबूदाने से बनी हरी चीज स्वादिष्ट तो होती ही है और साथ साथ एनीमिया, बीपी, पेट से जुड़ी बीमारियों और अन्य बीमारियों को दूर करने में मददगार होती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि साबूदाने में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन तथा मिनरल्स की भरमार होती है। इसलिए आपको इसे केवल व्रत में ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी खाना चाहिए। अब आइये जानते हैं साबूदाने के बेहतरीन फायदे।
मासपेशियां बनती हैं
साबुदाने में ढेर सारा प्रोटीन होता है, जोकि मांसपेशियों को मजबूती देने तथा उसकी ग्रोथ करने में मददगार होता है।
 

हड्डियों को मजबूत करे
साबुदाने में विटामिन के और कैल्शियम होने के नाते यह आपकी हड्डियों को भी मजबूत करता है।

एनीमिया से बचाए
इसमें आयरन के गुण होते हैं जो रेड ब्लड सेल्स बनाता है जिससे आप के अदंर अगर खून की कमी है तो वह ठीक हो जाएगी।

हाई बीपी को सुधारे
इसे खाने से शरीर में खून का ब्लड फ्लो अच्छा हो जाता है जिससे धमनियां ठीक तरह से फैलती हैं और हाई बीपी की समस्या सुधरती है।  

एनर्जी लेवल बढ़ाए
साबुदाना ब्रेकफास्ट में खाने से आपको ढेर सारे न्यूट्रियंट्स प्राप्त होंगे जिससे आप सारा दिन एनर्जी से भरे रहेंगे और हर चीज पर अच्छे से ध्यान दे पाएंगे।

पेट भी ठीक रखे
यह पेट को ठीक रखता है और साथ ही आंतो को ठीक से काम करने तथा खाना हजम करने में सहायता प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *