Saturday, July 27

पावर मैनेजमेंट के पात्र हितग्राहियों को मिलेगी रूकी वेतन वृद्धि,आदेश जारी

पावर मैनेजमेंट के पात्र हितग्राहियों को मिलेगी रूकी वेतन वृद्धि,आदेश जारी


भोपाल
 मध्य प्रदेश  के संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। संविदा विद्युत कर्मचारियों को भी रूकी वेतन वृद्धि मिलेगी।इस संबंध में पावर मैनेजमेंट कंपनी  ने आदेश जारी किया है।वही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पात्र हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना के ऋण बैंकर्स तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए है।

 

मध्य प्रदेश की पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा 2 नवंबर को नियमित कंपनी कर्मियों, जिन्हें जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 के वार्षिक वेतन की काल्पनिक रूप से पात्रता है, को जुलाई 2021 एवं जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि के परिणामस्वरूप देय एरियर्स का भुगतान माह नवंबर 2021 के साथ प्रारंभ करते हुये 6 समान किश्तों में दिये जाने संबंधी आदेश प्रसारित किया गया है।अब निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश में किए गये प्रावधान कंपनी के स्थायी कर्मी एवं संविदा पर नियोजित सेवायुक्तों, जिन्हें वेतनवृद्धि दी जानी है, पर भी प्रभावशील होगें।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में बैंक प्रबंधको को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 10 एवं 20 हजार के प्रकरण प्राप्त हो रहे हैं, उनका 2 दिवस के अंदर हितग्राहियों को Bank में बुलाकर सम्मान के साथ उनका वितरण सुनिश्चित किया जाए। ताकि पथकर विक्रेता एवं हाथ ठेला कारोबारी बिना ब्याज ऋण का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय खड़ा कर सकें एवं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों को साकार कर सकें। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा 14 हजार हाथ ठेला एवं पथ कर विक्रेताओं के ऋण के प्रकरण प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *