भोपाल. लॉकडाउन में दुकाने और होटल बंद हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर शुक्रवार सुबह नगर निगम का अमला भोपाल के प्लेटफार्म नंबर 6 के आसपास के अतिक्रमण को हटाने पहुंच गया। यहां मौजूद कई दुकाने के बाहर रखा सामान भी निगम अमला अपने साथ लेकर चला गया।
गौरतलब है कि प्लेटफार्म नंबर 6 के आसपास कई नाश्ते और चाय की दुकाने हैं, जो बिलकुल स्टेशन की सीढ़ियां उतरते ही बाहर की तरफ मौजूद हैं। इनमें से कुछ पार्किंग एरिया से भी लगी हुई हैं। इन दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ जमा होती है। लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से यह बंद पड़ी हुई थी।