रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा वास्को-द-गामा एवं जसीडीह जंक्शन के मध्य 06397/06398 वास्को-द-गामा- जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन मडगाँव से 06397 वास्को-द-गामा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 5 नवम्बर से 28 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन दुर्ग में 11: 55 बजे एवं रायपुर में 12:35 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 8 नवम्बर से 31 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन रायपुर में 6:35 बजे एवं दुर्ग में 7:30 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 11 स्लीपर, 2 एसी -।।।, 1 एसी-।। सहित कुल 21 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।