Wednesday, September 18

नमकीन की दुकान पर बिना मास्क पाए जाने पर 2500 रुपए लगाया फाइन, भोपाल में रिकवरी रेट बढ़ा

नमकीन की दुकान पर बिना मास्क पाए जाने पर 2500 रुपए लगाया फाइन, भोपाल में रिकवरी रेट बढ़ा


भोपाल. अनलॉक-1 के बाद लोगों में लापरवाही भी बढ़ रही है। मास्क नहीं लगाने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक 4 वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाली कुंदन नमकीन ओर फेमस नमकीन पर जुर्माना ठोका है। दरअसल, दोनों दुकानदार बिना मास्क के  दुकान पर काम कर रहे थे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एएचओ मोहम्मद शाहाब खान ने कुंदन नमकीन पर 2500 रुपए ओर फेमस नमकीन पर 1500 रुपए का काटा चालान।।

इसके अलाला नगर निगन ने अलग-अलग सार्वजनकि स्थलों पर बिना मास्क के घूमने पर 15 लोगों पर  1500 रुपए का स्पॉट फाइन किया है।

जून में 66% से अधिक रिकवरी रेट…

भले ही भोपाल शहर में कोरोना वायरस की वृद्धि तेजी से हो रही हो, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। 1 जून से अभी तक शहर में 1143 मरीज मिल चुके हैं, जबकि इस अवधि में 800 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जून के महीने में रिकवरी रेट 66% से अधिक रहा है। वहीं, अब तक कुल 1707 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *