Sunday, June 22

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 शहीद

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 शहीद


न्यूज डेस्क: उत्तरप्रदेश के कानपुर में गुरूवार देर रात करीब 1 बजे दबिश देने गई पुलिस पर शातिर बदमाशों ने  गोलियां चलाई, जिसके कारण इसमें सर्कल ऑफिसर (डीएसपी) और 3 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। और 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। दरअसल पुलिस चौबेपुर थाना इलाके के एक गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी, लेकिन बदमाशों को पहले से जानकारी होने के कारण उसकी गैंग ने पुलिस पर घात लगाकर छत से हमला किया और विकास दुबे फरार हो गया। इतना ही नहीं बल्की बदमाशों ने पुलिस के कई हथियार भी लूट लिए। वहीं आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद एनकाउंटर में विकास दुबे के 2 साथियों को मार गिराया गया है। बता दें कि जानकारी के मुताबिक विकास दुबे के खिलाफ कानपुर के राहुल तिवारी ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए बिकरू गांव गई थी। जहां पुलिस को रोकने के लिए बदमाशों ने पहले ही जेसीबी से रास्ता रोक रखा था। और मौका मिलते ही बदमाशों ने छत से फायरिंग शुरू कर दी गई। बतायी जा रहा है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने यूपी के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं।

एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि, घटना की जांच की जा रही है और जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें ढूंढकर कानून के सामने पेश किया जाएगा। हमने इसमें स्पेशलिस्ट टीमों को लगाया है।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *