लातेहार
लातेहार जिले की बरवाडीह पुलिस ने पुलिस ने जेजेएमपी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी हुंटार कोलियरी-होरीलौंग मोड़ के पास से हुई। गिरफ्तार उग्रवादियों में हुंटार कोलियरी के धीरेंद्र कुमार और होरीलौंग के सोनू कोरवा शामिल हैं। दोनों के पास दो कट्टा और दो गोलियां बरामद की गई हैं। एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि हुंटार कोलियरी होरीलौंग मोड़ के पास कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपे हैं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने वहां सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दौरान झाड़ी में दो संदिग्ध छिपे मिले। पूछताछ करने पर दोनों भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
व्यवसायी से तीन करोड़ मांगने वाले दो उग्रवादी धरे गए
खूंटी। पीएलएफआई के लिए लेवी वसूलने वाले दो उग्रवादियों संजय गोप (बकसपुर, किनूटोला, जरियागढ़) और देवेंद्र कुमार सिंह (डेहकेला, जरियागढ़ ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक देसी ट्टा, दो जिंदा गोलियां, एक बाइक व लेवी के 26 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों ने रांची के एक व्यवसायी से तीन करोड़ लेवी मांगने की बात कबूली है।