न्यूज डेस्क- शिवराज मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों के विभागों के बंटवारों में देरी के सवाल पर शिवराज कैबिनेट के मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मंत्रियों के विभागों में बंटवारे में देरी भले ही हो, लेकिन अनुभव के आधार पर विभागों का बंटवारा होना चाहिए। इसके बेहतर परिणाण होंगे और राजहित में होगा। नए लोगों के आने के बाद सभी को समझने में समय लग रहा है। यही कारण के है कि विभागों के बंटवारे में देरी हो रही है।
गोपाल भार्गव, कैबिनेट मप्र शासन
अधिकारियों और ब्यूरोक्रेस्ट से बेतर काम करते है जनप्रतिनिधि
निकाय और पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्राम पंचायतों की तरह नगरीय निकायों में भी महापौर और नगर परिषद अध्यक्ष को काम करने का मौका मिलना चाहिए। निकायों का संचालन अधिकारियों के जरिए करने के मामले पर भागर्व ने कहा कि ब्यूरोंक्रेट्स से निकायों का काम करवाना लोकतंत्र के हिसाब से ठीक नहीं है। अधिकारियों और ब्यूरोक्रेस्ट से बहतर काम जनप्रतिनिधि करते है।
Edit By RD Burman