न्यूज डेस्क- ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजस्व विभाग अपने समर्थकों को देने के मामले में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया हमेशा सरकार पर दबाव रखना चाहते है। गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हुए कहा कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों को राजस्व विभाग न दिया जाए, गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया राजस्व विभाग अपने पास रखकर सरकारी जमीन हड़पना चाहते है। ग्वालियर में कई सरकारी जमीन हड़पने का आरोप भी गोविंद सिंह ने सिंधिया पर लगाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देने हुए सिंह ने कहा कि शिवपुरी, ग्वालियर, गुना और उज्जैन में विवादित जमीन की जांच कराए, सच सामने आ जाएगा।
गोविंद सिंह- पूर्व मंत्री
Edit By RD Burman