Wednesday, November 13

गुरुग्राम के विराज राव की हिंदी फिल्म ये मर्द बेचारा 19 नवम्बर 2021 को रिलीज़ होगी

गुरुग्राम के विराज राव की हिंदी  फिल्म ये मर्द बेचारा 19 नवम्बर 2021 को रिलीज़ होगी


मुंबई
राजकुमार राव के बाद गुड़गांव का एक और छोरा वीराज राव बॉलीवुड में फिल्म "ये मर्द बेचारा" से अपना डेब्यू कर रहा है उनके विपरीत अभिनेता निर्देशक सीमा पाव और मनोज पावा की बेटी लीड में डेब्यू कर रही हैं, 24 तारीख़ को फिल्म के आधिकारिक पोस्टर और रिलीज  तारीख की घोषणा की गई फिल्म अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के दिन 19 नवंबर को गुड़गांव सहित पूरे देश में रिलीज होने जा रही है फिल्म का निर्देशन दिल्ली के ही जाने माने थिएटर निर्देशक अनूप थापा कर रहे हैं, फिल्म में बिजेंदर काला, अतुल श्रीवास्तव सपना सैंड, महेश गहलोत और प्रीति सिंह ने भी अभिनय किया है, प्रदेश के कईं  कलाकार बॉलीवुड में अपनी जगह  बना रहे हैं रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत जैसा कलाकारों की तरह वीराज राव भी  अपने प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं, वो अपनी फिल्म का करोना के कारण फिल्म की थिएटर में रिलीज का पिछले 2 साल से इंतजार कर रहे थे , 2019 के आखिर में फरीदाबाद और गुड़गांव में ही फिल्म की पूरी शूटिंग हुई थी, ये फिल्म एक फैमिली कॉमेडी है लेकिन साथ ही एक  शानदार संदेश भी देती  है की मर्द को भी दर्द होता है, ये फिल्म औरत और मर्द की समानता  का संदेश देती है जो की हरियाणा के समाज पर विशेष प्रभाव रखती है, फिल्म का निर्माण 2इडियट्स फिल्म्स और शिवम अग्रवाल ने किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *