भोपाल. पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस के कारण लोगों के हालबेहाल थे, लेकिन रविवार सुबह मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश होने से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल और इंदौर समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार दो दिन में रीवा में 27.4 मिमी, दमोह में 4.0 मिमी, बैतूल 16.4 मिमी, गुना में 9 मिमी और शाहजापुर में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
भोपाल में 12.7 मिमी बारिश हुई
भोपाल में तीन दिन बाद शनिवार रात और रविवार सुबह हुई बारिश के कारण लोगों को राहत मिली। बीते 24 घंटे में भोपाल में 12.7 मिमी बारिश और बैरागढ़ में 0.9 मिमी पानी रिकॉर्ड की गई। उज्जैन, भोपाल, सागर संभागों के जिलों में और होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, खरगौन, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा और सतना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।