भोपाल
देश की आजादी का यह 75वां वर्ष है। जगह-जगह 'आजादी का अमृत महोत्सव' से जुड़े विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी सिलसिले में राजधानी भोपाल में अरेरा हिल्स पर स्थित शौर्य स्मारक में शुक्रवार सुबह एक पुलिस बल द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी शिरकत की। इस अवसर पर भोपाल पुलिस और विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने एक मोटरसाइकिल रैली निकाली, जिसे गृहमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में 33 जवान शामिल हैं। यह मोटरसाइकिल रैली 1760 किमी की यात्रा कर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरेगी और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस पर पुनः भोपाल लौटेगी। इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रवाद का जन-जागरण करना है।