Friday, December 19

वनप्लस नोर्ड 2 5g पर भारी डिस्काउंट यह ऑफर अभी क्लेम करे नहीं तो बहुत पछतायेंगे

वनप्लस नोर्ड 2 5g पर भारी डिस्काउंट यह ऑफर अभी क्लेम करे नहीं तो बहुत पछतायेंगे


OnePlus Nord 2 5G के बारे में हम सभी ने सुना है। हमारे रिव्यू के मुताबिक, यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी अप टू द मार्क है। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस फोन पर मिल रहे जबदस्त डिस्काउंट की जानकारी दे रहे हैं। OnePlus Nord 2 5G को Amazon से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन पर 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं OnePlus Nord 2 5G पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

OnePlus Nord 2 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,412 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम देकर खरीदा जा सकेगा। वहीं, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आपको उसे एक्सचेंज करने पर 16,900 रुपये तक का ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बात करें तो इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,648 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम देकर खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 2 5G के फीचर्स: इसमें 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गाय है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस ह। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है जिस पर OxygenOS 11.3 की स्कीन दी गई है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। दूसरा 8MP का है। तीसरा 2MP का है। फ्रंट में 32MP का सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAH की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *