Monday, January 13

आईएएस अफसर सिद्धार्थ कोमल परदेसी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सचिव नियुक्त किया गया

आईएएस अफसर सिद्धार्थ कोमल परदेसी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सचिव नियुक्त किया गया


रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को 13 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है जिसके अंतर्गत 2003 बैच के आईएएस अफसर सिद्धार्थ कोमल परदेसी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास लोक निर्माण विभाग, विमानन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार भी रहेगा. वहीं 2003 बैच के आईएएस अफसर सिद्धार्थ परदेसी के पास पीडब्ल्यूडी, खेल एवं युवा कल्याण का प्रभार दिया गया है.साथ ही हावर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट कोर्स कर लौंटी 1997 बैच की आईएएस एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है, साथ ही ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास होगा। जबकि पद ग्रहण करने के बाद से ही मनिंदर कौर द्विवेदी को इस प्रभार से मुक्त हो जाएंगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।

 

Edit bye- vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *