Friday, July 26

भारत की डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ आॅस्कर में नॉमिनेट

भारत की डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ आॅस्कर में नॉमिनेट


आॅस्कर 2022 नॉमिनेशंस की घोषणा हो चुकी है। इसकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है। नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कॉमेडियन लेस्ली जॉर्डन ने मंगलवार को की।अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। आॅस्कर 2022 के लिए इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘राइटिंग विथ फायर’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की फिल्में सूर्या की ‘जय भीम’ और मोहनलाल की ‘मराक्कर’ नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना सकती हैं, लेकिन दोनों ही फिल्में अपनी जगह नहीं बना पाईं। दुनिया के पॉपयुलर अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का एलान हो चुका है। ‘राइटिंग विथ फायर’ ने 2022 के आॅस्कर अवॉर्ड्स की आखिरी नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार, 8 जनवरी की शाम को ‘एकेडमी आॅफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की नॉमिनेशन लिस्ट को जारी किया है जिसमें ‘राइटिंग विथ फायर’ को भी जगह दी गई है। 'राइटिंग विथ फायर' के साथ इस मुकाबले में ‘एसेनशन’, ‘अटिका’, ‘फ्ली’ और 'समर आॅफ सोल' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। बात करें इस फिल्म की, तो इस फिल्म का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने किया है। इस फिल्म में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो कि दलित महिलाओं के द्वारा चलाया जाने वाला भारत का एकमात्र अखबार है। इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक ग्रुप की कहाना दिखाई गई है, जिसमें वो अखबार को सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल में तब्दील करती हैं। इसी दौरान उन्हें जाति और जेंडर जैसी बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आॅस्कर 2022 नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट लाइव स्ट्रीम के जरिए किया गया था, इसे Oscars.org, एबीसी, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर देखा जा सकता हैं। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस लाइव स्ट्रीम को आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियों में आॅस्कर अवॉर्ड्स 2022 की पूरी लिस्ट दिखाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *