न्यूज डेक्स(इंदौर)- शहर में अनलॉक-1 की शुरुआत होने के बाद बाजारों में लोगों का आना शुरु हो चुका हैं। सब्जी मंडी खुलने के साथ ही नगर निगम ने फ्रूट बास्केट से ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निगम ने फ्रूट बास्केट से आर्डर लेने की व्यवस्था शुरु की थी। ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में फंसे लोगों को आसानी से सब्जी और फल मिल सकें। व्यवस्था के प्रभारी और निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव के मुताबिक सब्जियों, फलों के लिए शहर के कई क्षेत्रों में बनाए गए सेंटर को भी बंद कर दिया गया हैं।
Edit By RD Burman