- इन्दौर में सियासी ड्रामा नहीं हो रहा खत्म
- विधायक सहित शहर अध्यक्ष ने थाने में दी गिरफ्तारी
- मामले में जीतु पटवारी ने जारी किया वीडियो
- हम पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्रवाई- जीतू पटवारी
इन्दौर में बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा भीड़ जुटाने का सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बिना अनुमति राजबाड़ा पर धरना देने के मामले में रविवार को कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सराफा थाने पर गिरफ्तारी दी, हालाकी पुलिस ने इन्हें कुछ ही देर में जमानत के बाद रिहा कर दिया, इस मामले में जीतु पटवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने के बजाय अपने पूर्व विधायक पर कुछ कार्रवाई भाजपा द्वारा की जाती तो अच्छा होता… हम चारों सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन करते हुए धरने पर बैठे थे, जबकि जिस इलाके में पूर्व विधायक गुप्ता ने राशन वितरण के लिए ढाई हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा की। वह कंटेनमेंट एरिया है, इसके बाद भी इतना बड़ा आयोजन बिना अनुमति के किया गया और केस दर्ज भी नहीं हुआ,
एसडीएम और सीएसपी का तबादला
शनिवार सुबह कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल देवी अहिल्या प्रतिमा उद्यान में धरने पर बैठे थे, तभी प्रशासनिक अफसर उनसे चर्चा करने पहुंचे और धरना खत्म करने की बात कही, इस दौरान एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी बात करते हुए घुटने के बल बैठ गए, इसके बाद मामला गरमा गया, बात भोपाल तक पहुंची तो देर रात सरकार ने दोनों अफसरों का तबादला कर दिया